पैगंबर ए इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में गुस्ताखी कर उनके खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल करने वाले यति नरसिंहा नंद सरस्वती को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की माँग का एक ज्ञापन पुलिस कमिश्नर इंदौर को सोपा गया है 

ज्ञापन में कहा गया है पिछले दिनों यति नरसिंहा नंद सरस्वती ने पैंगबर ए इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में गुस्ताखी की। हुजूर के बारे में गलत गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है, जिससे इंदौर सहित देश भर के मुसलमान की भावना को ठेस पहुंची है। यति नरसिहा नंद सरस्वती ने हुजूर के बारे में गलत बातें कहि, जोकि नाकाबिले माफी है। ऐसे भड़काऊ भाषण देने और इंदौर सहित देश की फिजा ख़राब  वाले सन्त के चोले में पाखंडी के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए। ज्ञापन  में कहा गया है की हमारे देश की गंगा जमुनी तहजीब रही है। यहां सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर रहते है और एक दूसरे के धर्मगुरुओं का सम्मान करते है। मगर देखने में आ रहा है कुछ समय से कुछ फिरका परस्त लोग मुस्लिम ओलमाओं के बारे में भड़काऊ भाषण दिए जा रहे हैं। अब तो हद हो गई है कि पैगंबर ए इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के खिलाफ भी अनगर्ल बातें कही जा है, जो कतई बर्दाश्त योग्य नहीं है। मुफ़्ती ए मालवा नुरूल हक़ ने कहा की पुलिस को चाहिए वह इंदौर में एक FIR दर्ज करे और संत के भेष में पाखंडी को जल्द गिरफ़्तार किया जाये 

सरकार क्यों नहीं बनाती ईश निंदा क़ानून 

मुफ़्ती ए शहर साबिर मिस्बाही ने कहा की क्यों सरकार ईश निंदा क़ानून क्यों नहीं बना रही है हम लगातार माँग कर रहे है की किसी धर्म के ख़िलाफ़ कोई भी अपमान  करे उसके लिए कठोर सज़ा हो जिससे कोई भी किसी भी धर्म के ख़िलाफ़ अपमान  नहीं कर सके 
ग़ौरतलब है की देश भर के मुसलमानों में पेगम्बर मोहम्मद साहब की शान में ग़ुस्ताखी करने वालों के ख़िलाफ़ ग़ुस्सा है और देश भर में ज्ञापन देने के साथ ही FIR दर्ज कराई जा रही है 

चुनाव के समय ही क्यों आते है ऐसे बयान समाने 

यह भी गौर करने वाली बात है की चुनाव के समय ही ऐसे बयान क्यों सामने आते है क्या ऐसे बयानों से राजनीतिक फ़ायदा उठाने के लिए प्रायोजित रूप से ऐसे बयान दिखाए जाते है यह सवाल भी लगातार उठ रहे है देश की एकता अखंडता तो दाव पर लगाकर की जाने वाली ऐसी राजनीति से हमारे देश के  राजनेताओं को बाज़ आना चाहिये क्यों की देश की जानता भी समाज गई है की ऐसे बयान देकर धर्म विशेष के लोगो को भड़का कर चुनाव  में फ़ायदा लेने  खेल कौन से राजनीतिक दल कर रहे है