इन्दौर : कुछ दिन पूर्व इंदौर जिले के ग्राम अलवासा में अवैध खनन करते हुए पकड़े गए हरिनारायण और वीर सिंह की पोकलेन और हाईवा को प्रशासन द्वारा जप्त कर लिया गया।लेकिन आरोपियों पर अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। ना तो अवैध खनन में उपयुक्त वाहनों को राजसात किया गया और ना ही आरोपियों के खिलाफ शासकीय धन को नुकसान पहुंचाने की एफआईआर दर्ज की गई। इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता चेतन परदेसी ने इंदौर कलेक्टर को एक पत्र लिखकर  मांग की है की  कुछ दिन पूर्व खनिज विभाग ने ग्राम अलवास के करीब बरोली में अवैध रूप से खनिज उत्खनन और परिवहन करते पोकलेन और हाईवा वाहनों को जब्त किया था। बाद में अवैध उत्खनन करने वालों के नाम वीरसिंह व हरिनारायण के रूप में सामने आए, लेकिन न तो इन वाहनों को राजसात किया गया है और न ही दोनों पर एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों ने ग्राम अलवासा समेत आसपास के तमाम गांवों से शासकीय अशासकीय खदानों से बड़ी मात्रा में अवैध उत्खनन किया है, जिसकी जानकारी खनिज विभाग के पास है। इसलिए उन पर  एफ आई आर दर्ज कर जप्त वाहन को राजसात किया जाए एवं आरोपियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की जाए। जिससे इंदौर में फल-फूल रहे अवैध खनन के कारोबार पर  रोक लग सके