राष्ट्र सेवादल के पूर्व अध्यक्ष, समाजवादी चिंतक ,लेखक तथा भागलपुर, मुम्बई सहित देश के कई हिस्सों में हुई सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ सतत अभियान चलाने वाले डॉ सुरेश खेरनार 6 मई 2023 शनिवार को इंदौर में व्याख्यान देंगे ।  व्याख्यान में वे सांप्रदायिक राजनीति के खतरे तथा समाजवादी वामपंथी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य विषय पर व्याख्यान देंगे । 6 मई शनिवार  को शाम 6:00 बजे से अभिनव कला समाज सभागृह, गांधी हॉल में आयोजित किया गया है।  डॉ सुरेश खेरनार को सुनने के लिए 6 मई को शाम 6 बजे *अभिनव कला समाज साथियों सहित जरूर आएं।

निवेदक- डॉ राम मनोहर लोहिया सामाजिक समिति इंदौर, विचार अभियान इंदौर, सद्भावना प्रतिष्ठान इंदौर, लोहिया विचार मंच इंदौर, कल्याण जैन, रामबाबू अग्रवाल, अरविंद पोरवाल, शफी शेख, रामस्वरूप मंत्री, प्रमोद नामदेव, रूद्र पाल यादव, सुभाष रानाडे, जीवन मंडलेचा, शशिकांत गुप्ते, एमके चौधरी, सुषमा यादव, दिनेश कुशवाह, डीएस मिश्रा, कृष्णा रावल, मोहम्मद अली सिद्दीकी, मिलिंद रावल एवं शहर के सभी वामपंथी समाजवादी आंदोलन से जुड़े कार्यकर्ता