देश भक्ति के गीतों के साथ स्वतंत्रता दिवस पर झंडावंदन किया
इन्दौर। (अख्तर हुसैन ) स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आजाद नगर, गोल चौराहे पर झंडावंदन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। झंडावंदन प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के चेअरमेन शेख अलीम ने किया। इस अवसर पर आजाद नगर थाने के समस्त स्टाफ का पुष्पमाला से स्वागत किया गया तथा नगर सुरक्षा सीमिति के 70 सदस्यों का सम्मान कर प्रमाण पत्र वितरित किये गये । विशेष अतिथि के रूप में समीर खान (एन.डी.टी.वी.), खुलासा प्लस के शकील शेख उपस्थित थे। सुबह 9 बजे से देश भक्ति के गीतों से जाकीर पटेल व उनके अन्य साथियों समा बांध दिया।
ये सिलसिला देर रात तक चलता रहा। क्षेत्र की गणमान्य नागरिकों ने कार्यक्रम का आनंद लिया।इस कार्यक्रम में नगर सुरक्षा समिति के प्रमुख मुजफ्फर करीम व उनके समस्त के साथी उपस्थित थे । इकबाल हुसैन, साबिर लाला, रसीद शाह, फिरोज शाह, हाजिर थे। कार्यक्रम का संचालन जाकिर पटेल ने किया। अंत में आभार पत्रकार अख्तर हुसैन ने माना।