2000 जवान, 60 JCB, 10 ड्रोन: ‘मिनी बांग्लादेश’ में अवैध निर्माण पर गुजरात की सबसे बड़ी कार्रवाई

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब देशभर में अवैध घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इस समय सबसे बड़ी कार्रवाई गुजरात के अहमदाबाद में हो रही है. अहमदाबाद में ‘मिनी बांग्लादेश’ के नाम से मशहूर चंदोला झील इलाके में बुलडोजर एक्शन चल रहा है. तीन हजार अवैध निर्माणों को गिराया जा रहा है. इसके लिए 60 JCB और 60 डंपर तैनात किए गए हैं. वहीं किसी प्रकार से कोई बवाल न होने पाए, इसको देखते हुए दो हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
बता दें कि गुजरात में अवैध घुसपैठियों के खिलाफ ये सबसे बड़ी कार्रवाई है. यह कार्रवाई एक सर्वे के बाद शुरू की गई. सर्वे में पता चला कि चंदोला झील इलाके में अवैध निर्माण हुआ है. यह निर्माण मुख्य रूप से सियासतनगर बंगाल वास में हुआ है. यहां कई बांग्लादेशी नागरिक रह रहे थे. अहमदाबाद पुलिस ने लल्ला बिहारी उर्फ महबूब पठान नाम के एक शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. आरोप है कि महबूब पठान ने ही अवैध घुसपैठियों के फर्जी दस्तावेज बनाए थे.
महबूब पठान का 2,000 वर्ग मीटर का फार्महाउस भी जमींदोज कर दिया गया है. अहमदाबाद के जॉइंट सीपी (क्राइम) शरद सिंघल ने बताया कि सियासतनगर बंगाल वास एक बस्ती है, जो चंदोला झील पर अतिक्रमण कर बनाई गई है. यहां अधिकांश बांग्लादेशी घुसपैठिए रहते थे. अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) की ओर से एक सर्वे किया गया था. इस सर्वे के दौरान अवैध निर्माणों की पहचान की गई थी. पहचान करने के बाद आज यानि मंगलवार से बड़े पैमाने पर बुजडोजर एक्शन शुरू हुआ है.
अवैध निर्माणों को तोड़ रहीं 60 JCB
जॉइंट सीपी (क्राइम) शरद सिंघल ने बताया कि चंदोला इलाके में 60 JCB तैनात की गई हैं. आसपास के क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 2000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. पुलिस कर्मियों के अलावा करीब 700 एसआरपी जवान तैनात किए गए हैं. एसआरपी की 10 कंपनियां तैनात की गई हैं. शरद सिंघल ने बताया कि ने बताया कि 2010 से 2024 तक यानि 14 सालों में चंदोला झील के 1.4 लाख वर्ग मीटर इलाके में अवैध निर्माण कर लिया गया. इस दौरान करीब तीन हजार घर बना लिए गए.
10 ड्रोन की मदद से बुलडोजर एक्शन की निगरानी
वहीं बांग्लादेशियों को बसाने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. लल्ला बिहारी उर्फ महबूब पठान के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है. वह इन बांग्लादेशियों के फर्जी दस्तावेज बना रहा था. महबूब पठान ने चंदोला झील में फार्महाउस बनाया था. अवैध रूप से निर्मित 2,000 वर्ग फीट के फार्महाउस पर बुलडोजर चला दिया गया है. महबूब पठान और कालू मोमिन के घर ध्वस्त कर दिए गए हैं.
आरोपियों ने अवैध रूप से मिट्टी के मकान और झोपड़ियां बना ली थीं. इसके अलावा, सबसे बड़ा ध्वस्तीकरण अभियान दशामा मंदिर के पीछे के क्षेत्र में चलाया गया. बड़ी संख्या में फूस के मकान और झोपड़ियां ध्वस्त हो गई हैं. वहीं 10 ड्रोन से इस पूरे बुलडोजर एक्शन की निगरानी की जा रही है.