इंदौरीयों ने एक साथ यू ऐ ई मे कि भक्ति भाव के साथ पूजा हिन्दू मंदिर मे

संपूर्ण विश्व में यूं तो बहुत से मंदिर है, परंतु खाड़ी देश में मंदिर होना यह सभी भारतीय सनातनियों के लिए गौरव का विषय है।यूएई के आबूधाबी में सबसे विशाल 27 एकड़ भूमि पर मंदिर निर्माण कार्य हो रहा है जिसका शिलान्यास भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया था |यह बेप्स स्वामीनारायण मंदिर है।
बहुत ही भव्य मंदिर निर्माण जोर शोर से चल रहा है जिसमें लगभग 5 हजार मजदूर कार्यरत है व इसे फ़रवरी 2024 कार्य पूर्ण कर सभी के लिये द्वारा खोल दीये जायेगे. यूएई सरकार का बहुत ही सराहनीय योगदान है मंदिर निर्माण में !
यू ए ई में रहने वाले इंदौरी समूह को वहां पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.यह कार्य इन्दोरी इंटरनेशनल बिज़नेस नेटवर्क ( प्रोफेशनल नेटवर्क ) के मेंबर्स ने आयोजित किया था !! अजय कासलीवाल ,अंजु भाटिया व मनोज झरिया ने बताया की वहाँ सभी ने साथ मे प्रथम नींव की पूजन की , व इंदौर के लोगों ने वहां अपने परिवार के साथ भजन कीर्तन कर पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया !
इस अवसर पर मंदिर के प्रमुख स्वामी ने सभी का मार्ग दर्शन भी किया जिसमे प्रमुख रूप से उपस्थित डॉ. धाकड़, डॉ प्रनव जोशी, राव भार्गव, अमरीश जायसवाल, सपना टाईवड़े व विपिन शर्मा थे और सभी इंदौरी ग्रुप के परिवार जन थे !!!