महिला खिलाड़ियों के समर्थन में आई जाट महासभा मध्यप्रदेश

इंदौर में सोमवार को अखिल भारतीय जाट महासभा मध्यप्रदेश ने महिला खिलाड़ीयो के समर्थन में आकर आरोपी सांसद को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कमिश्नर को ज्ञापन सोपा।राष्ट्रपति के नाम दिए ज्ञापन में उल्लेख किया कि अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाडी विगत कई माह से यौन शोषण के आरोपी सांसद के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही है। इस अपराधी पर पाक्सो एक्ट के तहत दिल्ली पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की है लेकिन आज दिनांक तक आरोपी सांसद की गिरफ्तारी नही हुई है इस घटना से पूरे आम नागरिक एवं खिलाड़ियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि दोषी सांसद को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजे अन्यथा जाट महासभा पूरे मध्यप्रदेश मे उग्र आंदोलन करेगी। इस अवसर पर अखिल भारतीय जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विलास पटेल, इन्दौर शहर अध्यक्ष सी एल मुकाती,प्रदेश महासचिव इंद्रपाल सिंह मलिक,तेजवीर सेना प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर जाट ,शमुकेश नैन,प्रदेश मीडिया प्रभारी एडवोकेट अर्जुन भाकर उपस्थित रहे।