कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने किया मालवा उत्सव का शुभारंभ

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतिभा भौमिक पहुंची मालवा उत्सव के मंच पर
इंदौर। मालवा की सांस्कृतिक विरासत को व देश की लोक कला को सहेजने एवं समृद्ध करने का कार्य मालवा उत्सव के माध्यम से हो रहा है उपरोक्त विचार व्यक्त करते हुए कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने मालवा उत्सव का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मालवा उत्सव को इंदौर इंदौर की पहचान बताया। लोक संस्कृति मंच के संयोजक सांसद शंकर लालवानी ने अपने स्वागत भाषण में मालवा उत्सव के बारे में कर्नाटक के राज्यपाल को विस्तार से जानकारी दी एवं उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतिभा भौमिक भी मंच पर पहुंची और उन्होंने इंदौर की स्वच्छता की तारीफ करते हुए मालवा उत्सव को देश के लोक कलाकारों शिल्पकारो के लिए एक महत्वपूर्ण प्लेटफार्म बताया उन्होंने इसके लिए आयोजकों को बधाई दी साथ ही इंदौर के 56 दुकान सर्राफा का भी जिक्र किया। अतिथियों का स्वागत सतीश शर्मा, बंटी गोयल, मुद्रा शास्त्री ,पवन शर्मा, रितेश पाटनी, दिलीप सारड़ा, रितेश पिपलिया ने किया। कल देर रात सांस्कृतिक संध्या में पनिहारी गरबा रास डांगी भील भगोरिया कथक एवं मटकी नृत्य की प्रस्तुतियां मंच पर हुई आज 10 मई को शिल्प मेला 4:00 से सांस्कृतिक कार्यक्रम 7:30 बजे होंगे जिसमें प्राचीन गरबा ,तलवार रास ,पनिहारी, भील भगोरिया एवं स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियां होगी।