स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशाल सद्भावना रैली..

भोपाल: शांति एवं सद्भावना का संदेश देने के उद्देश्य से भोपाल शहर के विभिन्न संगठनों द्वारा दिनांक 15 अगस्त , स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशाल सद्भावना रैली का आयोजन किया जा रहा है,रैली में मुख्य रूप से सभी धर्मों एवं वर्गो के लोग सम्मिलित हो कर सुबह 10 बजे जिंसी चौराहे पर ध्वजारोहण के साथ रैली का शुभारंभ करेंगे, उस के बाद यह विशाल जन समूह रंभा टॉकीज मार्ग से होता हुआ चिकलोद पहुंचेगा ।
जहा अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं संविधान की प्रती का वाचन किया जायेगा।तत्पश्चात काली माता मंदिर से गुजरते हुए बैंड मास्टर चौराहा ,इब्रहिमपुरा , चार बत्ती चौराहा, मोती मस्जिद मार्ग से गुजरते हुए इकबाल मैदान पहुंच कर समापन होगा !रैली के दौरान मार्ग में आने वाले विभिन्न स्थानों पर झंडा वंदन एवं इकबाल मैदान पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन किया जायेगा।आयोजन मे प्रत्येक समाज के धर्म गुरु, वरिष्ठ समाजसेवी, स्पोर्ट्समैन ,पत्रकार एवं शहर के गणमान्य व्यक्ती उपस्थित रहेंगे जो शांति व सद्भावना का संदेश देंगे ।