मुंबई के मीरा रोड की घटना की हो रही निंदा
मुंबई:21 जनवरी को मुंबई में समुदाय विशेष की दुकानों और वाहनों पर आसामाजिक तत्वों द्वारा समुदाय विशेष के लोगो के साथ लूटपाट और मारपीट की गई थी इस घटना के बाद से ही मुंबई के मीरा रोड में दहशत का माहौल है इस पूरी घटना की देशभर में निंदा हो रही है वहीं फरियादियों द्वारा की गई शिकायत के बाद भी पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की है जिसे लेकर मुंबई के मुस्लिम समाज के 40 से ज्यादा लोगों के प्रतिनिधि मंडल ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से मुलाकात की और घटना की निंदा करते हुए जल्द एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात के फौरन बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पुलिस कमिश्नर को फोन कर इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही
मुंबई के मीरा रोड के इन दृश्यों को देखकर आप समझ सकते हैं कि किस तरह से आसामाजिक तत्वों द्वारा समुदाय विशेष को निशाना बनाया गया नाम पूछ पूछ कर आसामाजिक तत्वों ने वाहन चालकों की पिटाई की और उनके वाहनों में तोड़फोड़ कर लूटपाट की इतना ही नहीं मीरा रोड की कई दुकानों पर भी लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया देश में अशांति फैलाने की यह कोशिश मुंबई के मीरा रोड पर 21 जनवरी को की गई दूसरे ही दिन अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होना थी और एक दिन पहले इस तरह से माहौल बिगाड़ने की कोशिश के बावजूद भी पुलिस ने अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है पीड़ितों ने अपनी इसी शिकायत से महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को अवगत कराया मुस्लिम समाज के लगभग 40 से ज्यादा प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री महाराष्ट्र सरकार अजीत पवार को पूरा घटनाक्रम बताया इसके बाद प्रतिनिधिमंडल के सामने ही अजीत पवार उपमुख्यमंत्री महाराष्ट्र ने डीजीपी को फोन किया और घटना की जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही इतना ही नहीं अजीत पवार द्वारा म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर को भी फोन कर पूरे घटनाक्रम पर नाराजगी जाहिर की गई क्योंकि नगर निगम द्वारा भी अतिक्रमण के नाम पर कई दुकानों पर कार्रवाई की गई थी इस पूरे ही घटनाक्रम की जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद खालिद ने बताया की महाराष्ट्र में अशांति फैलाने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अजीत पवार उपमुख्यमंत्री से मुलाकात की गई है जिन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी