अब एमपी में एनकाउंटर पुलिस मुठभेड़ में हत्या का आरोपी घायल..

धार के बसंत विहार कॉलोनी मे गोली मारकर युवती की हत्या करने वाले आरोपी दीपक राठौड़ और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें आरोपी दीपक घायल हुआ है। एसपी मनोज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि देदला फाटक पर पुलिस आरोपी को सर्च करते हुए पहुंची यहां आरोपी को समझाईस दी थी लेकिन आरोपी ने पुलिस की टीम के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस दौरान आरोपी ने पुलिस के वाहन पर और पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की वाहन मे सीएसपी और टीआई सहित पुलिस बल मौजूद था। हिदायत देने के बाद भी आरोपी नहीं माना उसने पुलिस के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गोली सीएसपी के वाहन पर लगी पुलिस ने अपनी आत्मरक्षा में फायरिंग की जिससे आरोपी भी घायल हुआ उसके पैर पर गोली लगी है जिसका धार के जिला अस्पताल में उपचार जारी है।