ग्रीन बेल्ट की जमीन से निकाला निजी फर्म हाउस का रास्ता
पीथमपुर: शासकीय भूमि पर कब्जा कर फार्महाउस तक पहुंचने का बना रहे रास्ता ,कुछ दिन पूर्व समाचार प्रकाशित होने के बाद भी, अवैध उत्खनन और शासकीय भूमि पर कब्जा नहीं रोक पाए हल्का पटवारी। पटवारी की साठ गाँठ से ही इन माफियाओं का धंधा फल फूल रहा है। कलेक्टर में जनसुनवाई में हुई शिकायत अब होगा एक्शन, पटवारी पर भी गिरसककाती है गाज।
भू माफिया,मास्टर माइंड( सब्बीर बोरा) नशेनल हार्डवेर का मालिक है, ओर इसी के द्वारा,ग्रीन बेल्ट की जमीन की पहाड़ियों की मुरम खुदाई कर फॉमहाउस बनाने की कवायत की जा रही है। ना टीएनसीपी ना डायवर्सन ना ही कोई परमिशन है इनके पास। वही अवैध उत्खनन भी जारी है।फॉरेस्ट के जंगलों से अवैध खनन कर के फार्म हाउस का रास्ता बनाया जा रहा है। वही मौके पर पोकलैंड जेसीबी डंपर आदि की खुदाई भी बादस्तूर जारी है।
पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर इन। दिनों भू माफियाओं का गढ़ बनता जा रहा है। पीथमपुर के नेशनल हाडवेयर के मालिक साबिर बोरा जी,द्वारा ग्रीन बेल्ट और मास्टर प्लान में आ चुकि भूमि को अपना निशाना बनाने में लगे है। ग्रीन बेल्ट की जमीनों पर धड़ल्ले से कॉलोनी और फार्म हाउस काटने का काम जारी है। कई शिकायतों के बावजूद भी पटवारी की साठ गाँठ से ही इन माफियाओं का कारोबार फलफूल रहा है। पीथमपुर के ग्राम सिंधी भोंडीया में करीब 10 बीघा जमीन कृषि भूमि खरीदी गई है। वही 4 बिघा से अधिक शासकीय भूमि जो की तालाब डूब क्षेत्र की है वहाँ अब फॉर्महाउस काटने की तैय्यारियाँ की जा रही है।वहीं इस कृषि भूमि को भूमाफियाओं द्वारा शासकीय भूमि पर स्तिथ इंदौर और धार के काकड़ पर कब्जा करके रोड़ बनाया जाएगा। और फार्महाउस तक पोहुच मार्ग बनाने का प्लान है। मीडिया द्वारा कुछ दिन पूर्व ही इसको लेकर समाचार प्रकाशित किए गए थे। ऒर पटवारी को अवगत कराया गया था। अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई है। किसी व्यक्ति द्वारा अब इस मामले को लेकर जनसुनवाई में कलेक्टर को शिकायत की गई है। बहुत जल्द हो सकता है एक्शन। वही हल्का पटवारी पर भी गिर सकती है गाज।