इंदौर:मानव समाज और शिक्षा, रोजगार के क्षेत्र में निरंतर कार्य करने वाली सामाजिक संस्था सुन्नी वेलफेअर कमेटी ने इंदौर शहर में संस्था द्वारा संचालित लाइब्रेरी और एस.डब्लू.सी हैड आफिस माणिक बाग और शहर के दिल राजवाड़ा पर वालेंटियर्स और स्थानीय लोगों के साथ मिल कर ध्वजा रोहण किया. इन आयोजनों में  मुख्य उपस्थित अतिथि शहर काजी डॉ. इशरत अली साहब और वॉलेंटियर्स ने 76 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यह संकल्प लिया कि स्वंत्रतता संग्राम के क्रांतिकारियों को हमेशा याद रखना है और उनके बलिदान को अपने कामो " से अमर बनाने की निरंतर कोशिश करते रहना है ताकि हम एक सशक्त समृद्ध और सुशिक्षित भारत का निर्माण कर सके।प्रवक्ता अनीस कादरी ने बताया आजादी का 76 वां महोत्सव पर यह सन्देश भी दिया गया कि गंगा जमना तहज़ीब के साथ सभी देश वासियो को मिलजुल कर देश के विकास में हमेशा योगदान देते रहना चाहिए।