सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ताओं ने याद किया स्वर्गीय एहतेशाम हाशमी को..

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में अधिवक्ताओं की संस्था लायर्स फॉर डेमोक्रेसी ने अपने साथी सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता रहे एहतेशाम हाशमी को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट के लाल चंद वत्स सभागृह में एक आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में दिल्ली के नामी अधिवक्ता शामिल हुए और सभी ने देश में न्यायपालिका और न्याय को बचाने की बात कही अधिवक्ता एन.डी. पंचोली,अधिवक्ता टी. एस. आहूजा, अधिवक्ता हरीश कुमार मेहरा,अधिवक्ता पदम कुमार, अधिवक्ता डब्ल्यू. आर. खान, अधिवक्ता अमित श्रीवास्तव, अधिवक्ता शेख इमरान अहमद, अधिवक्ता कमलेश कुमार,अधिवक्ता मेंहमूद प्रचा, अधिवक्ता तबरेज आलम, अधिवक्ता पूनम कौशिक, अधिवक्ता सत्य प्रकाश गौतम, अधिवक्ता पूज्य कुमार सिंह, अधिवक्ता मोहित सूद सहित अन्य अधिवक्ताओं ने स्वर्गीय हितेषा महाष्टमी को याद किया और कहा कि वह हर मजलूम की आवाज थे। गौरतलब है कि हाशमी जाति धर्म संप्रदाय से ऊपर उठकर जहां भी देश में सांप्रदायिक शक्तियां आपसी भाईचारे को समाप्त करने की कोशिश करती थी उसके खिलाफ अपने तमाम साथियों के साथ हमेशा आगे रहा करते थे