इन्दौर: उर्दू की खिदमत अंजाम देने वाले इंदौर के युवा तजदीद साक़ी का उर्दू में भी सम्मान किया हैगुज़िश्ता एक दिहाई से तजदीद साक़ी उर्दू अदब की बेलौस खिदमात अंजाम दे रहे हैं। उनकी खिदमात के मद्देनज़र मप्र. उर्दू अकादिमी ने इंदौर के शाइर व क़ौम के ख़िदमत गार तजदीद साक़ी को कल ज़िला अध्यक्ष बनाया है। साक़ी साहेब उर्दू अकादमी की जानिब से इंदौर ज़िले के शोरा के लिए अपनी खिदमात अंजाम देंगे।

पिछले 8 नौ बरस से इस पद को शाहनवाज़ अंसारी संभाले हुए थे

अब मप्र. भोपाल उर्दू अकादिमी ने इंदौर जिले की अदबी नुमाइंदगी के लिए इंदौर का होनहार बा अखलाक शऊरमंद तजदीद साक़ी का इंतखाब किया है। इस उम्मीद पर कि यह को आर्डिनेटर (नुमाइंदा) बेहतर काम करेगा। इस खुशखबरी से ज़िले के सभी अदीब बेहद खुश हैं। इंदौर जिले के सभी अदीबो ओ शोरा व कवि गणों की जानिब से साक़ी साहब को मुबारकबाद पेश करते हैं।
मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी सन 1976 में की गई थी। इस अकादमी का कार्य मध्य प्रदेश में उर्दू साहित्य के प्रोत्साहन एवं संरक्षण हेतु अजीबो और शायरों, मुशायरा कराने वाली साहित्यिक संस्थाओं, किताबों की छपाई और उर्दू पुस्तकालयों को आर्थिक सहायता देना आदि है।