धन्यवाद मुख्यमंत्री जी

हमारे वरिष्ठ साथी सांध्य दैनिक अग्निबाण के विशेष संवाददाता संजीव मालवीय इन दिनों गंभीर रूप से अस्वस्थ है। जल्दी ही उनकी एक बड़ी सर्जरी होना है। वे इन दिनों शेल्बी अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
शनिवार रात टीम इंदौर प्रेस क्लब ने अध्यक्ष अरविंद तिवारी के नेतृत्व में देर रात इंदौर में मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव से मुलाकात की और संजीव भाई के इलाज के लिए राज्य शासन से अधिक से अधिक मदद का आग्रह किया। प्रेस क्लब महासचिव हेमंत शर्मा और कोषाध्यक्ष संजय त्रिपाठी के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार राजेश ज्वेल भी इस दौरान मौजूद थे।
मुख्यमंत्री जी ने बिना किसी विलंब के पूरी मदद करने का आश्वासन देते हुए वहां आप लोग चिंता ना करें उनके इलाज की व्यवस्था हम करेंगे।
इस मौके पर मंत्री तुलसी सिलावट,विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, भाजपा के नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह चावड़ा, अनुसूचित जाति वित्त निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर,भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा, सह मीडिया प्रभारी टीनू जैन, भाजयुमो के नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा, पूर्व जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा भी मौजूद थे।