इंदौर :जिले  के सिमरोल में स्तिथ बीएम कॉलेज की प्राचार्य को एक  छात्र ने  पेट्रोल  डालकर आग लगा दी थी यह घटना 19 फरवरी की शाम की है जिसके बाद से 80 प्रतिशत जली प्राचार्य जिंदगी और मौत से एक निजी अस्पताल में जूझ रही थी कॉलेज की प्राचार्य विमुखता शर्मा के अलावा एक प्रोफेसर को यह आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव चाकू दिखा चुका है  बी एम कॉलेज की प्रिंसिपल मुक्ता शर्मा पर पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले छात्र आशुतोष श्रीवास्तव को पुलिस ने टिंचा फॉल से हिरासत में लिया था आरोपी का अपनी मार्कशीट को लेकर जुलाई-अगस्त में कॉलेज के स्टाफ से झगड़ा हुआ था जिसमें उसने चाकू भी चलाया था की शिकायत पुलिस में अगस्त में की गई थी  भगवंत सिंह विरदे एसपी ग्रामीण ने मृत्यु की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस आरोपी को फांसी की सजा दिलवाएगी आरोपी छात्र ने साल 2022 में बी फार्मा की परीक्षा दी थी जिसकी मार्कशीट नहीं मिलने से छात्र परेशान था और उसने यह कदम उठाया गौरतलब है कि 54 वर्षीय महिला प्राचार्य को दिनदहाड़े पेट्रोल डालकर जलाने वाले पूर्व छात्र के खिलाफ जिला प्रशासन ने शुक्रवार को सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत मामला दर्ज किया