इस्लाम को भारत देश में कोई खतरा नहीं है..
नई दिल्ली:इस्लाम को भारत देश में कोई खतरा नहीं है यह बात संघ प्रमुख मोहन भागवत नेb कही उन्होंने कहा है कि हिन्दू हमारी पहचान, राष्ट्रीयता और सबको अपना मानने एवं साथ लेकर चलने की प्रवृति है और इस्लाम को देश में कोई खतरा नहीं है, लेकिन मुसलमानों को ‘हम बड़े हैं' का भाव छोड़ना पड़ेगा. ‘ऑर्गेनाइजर' और ‘पांचजन्य' को दिये साक्षात्कार में सरसंघचालक भागवत ने एलजीबीटी समुदाय का भी समर्थन किया और कहा कि उनकी निजता का सम्मान किया जाना चाहिए और संघ इस विचार को प्रोत्साहित करेगा. उन्होंने कहा हम चाहते हैं कि उन्हें उनकी निजता का हक मिले और वह इसे महसूस करें कि वह भी इस समाज का हिस्सा है. यह एक साधारण मामला है.''