इंदौर के वरिष्ठ शायर अज़ीज़ अंसारी की तीन किताबों का हुआ विमोचन..

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने गाई गजल
इंदौर - इंदौर के मशहूर शायर अजीज अंसारी के 82वें जन्मदिन पर इंदौर के गांधी हाल परिसर में मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मध्य प्रदेश के मशहूर शायर और कवियों ने मुशायरे में शिरकत की वही मशहूर शायर अजीज अंसारी द्वारा लिखी उनकी तीन पुस्तकों का विमोचन भी भाजपा कांग्रेस के नेताओं की मौजूदगी में किया गया।गौरतलब है कि इंदौर के मशहूर शायरअजीज अंसारी के प्रतिवर्ष जन्मदिन पर इंदौर में मुशायरे और कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाता रहा है जिसमें प्रदेशभर के मशहूर शायर और कवि हिस्सा लेते हैं,,,वही अजीज अंसारी साहब के 82वें जन्मदिन पर उनकी तीन किताबों का विमोचन भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा किया गया,,,इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने अपने अंदाज में फिल्म के गीत गुनगुना कर अजीज अंसारी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, लोकसभा सांसद शंकर लालवानी, राज्य के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ,भाजपा विधायक-रमेश मेंदोला,आकाश विजयवर्गीय,कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी, और स्थानीय कांग्रेस नेता पिंटू जोशी शहर के तमाम श्रोता मौजूद रहे।कार्यक्रम में अजीज अंसारी की जिन तीन पुस्तकों का विमोचन किया गया, उनमें गजल संग्रह"गजल की परवाज", तीन पंक्तियों की कविताओं का संग्रह "कली कली-बेकली", "गजल के फूल और खुशबू" नामक किताब शामिल हैं। कार्यक्रम गांधी हॉल परिसर के अभिनव कला समाज के सभागार में सोमवार शाम 7 बजे से शुरू मुशायरा देर रात तक जारी रहा।